दवाई-ऐ-गुलजार!

इलाज करवाते हम वही से...
जहा जख्म होते है दवाई के लिए
जहां पल गुजरे बिना घडी के,
जहां हो थोडीसी जमी थोडा आसमां,
जहां चाँद पोहोचे बिना इजाजत के,
जहां हो मुसाफिर का ठिकाना,
जहां आए जाने वाला पल पलट के,
जहां दो दीवाने एक शेहर मे,
जहां सजते है सपने सात रंग के,
जहां पहचान होती है आवाज से,
जहां अरमां हो पुरे दिल के,
जहां सपनों में दिखे सपने,
जहां रात हो ख़्वाबों की,
जहां गले लागए झिंदगी,
जहां ना हो कोई शिकवा झिंदगी से,
जहां नाराज ना हो झिंदगी ,
जहां हैरान ना हो झिंदगी,
इलाज करवाते हम वही से...
जहां जख्म होते है दवाई के लिए
दवाई-ऐ-गुलजार!
#सशुश्रीके | १९ अगस्त २०१५ । १.४८

Comments

Popular posts from this blog

फडणीस सर...

आजी

बालपणीचं फोल्डर लगेच मिळतं!