आज तो जाना पडेगा...

आज तो जाना पडेगा,
जाएंगे,
कभी तो जाना पडेगा,
नीचे होंगे चाहने वाले,
उछालेंगे प्यार से,
नाम देंगे,
प्यार देंगे,
घर होगा,
दोस्त होंगे,
रिश्ते बनेंगे,
होगी रंगीन राते,
रहेगी जिंदगी दिन दिन,
चलेगी गरम हवा दिन दिन,
आएगी बाढ दिन दिन,
जब आएगा आखरी दिन,
तब आएंगे वापस,

अब तो जाना पडेगा,
आज है मेरा जन्मदिन,
आज तो जाना पडेगा...

#सशुश्रीके

Comments

Popular posts from this blog

फडणीस सर...

आजी

बालपणीचं फोल्डर लगेच मिळतं!